चक्रधरपुर : सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिशको पुलिस और सीआरपीएफ ने नाकाम कर दिया है. जंगल के रास्ते में सीरीज में लगाये गये 11 आईईडी केन बम बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया है. नक्सलियों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुरकुटिया से हुसीपी जाने के रास्ते में बम को प्लांट किया था. बरामद विस्फोटकों को पुलिस और सीआरपीएफ ने नष्ट कर दिया. जानकारी के अनुसार सीरीज में लगाये गये 11 आईईडी केन बम 20 किलो तक के थे. IED केन बमों से पहाड़ी तक जाने वाला कॉर्डेक्स वायर जुड़े हुए थे. सभी बमों को नष्ट कर दिया गया है, जिसे चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मान रही है.