Kohramlive : साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा में लीला का रोल करने वाली एक्ट्रेस रियल लाइफ में बहुत ही गलेमरस है। फिल्म में यह एक्ट्रेस महिला पुलिस सिपाही की भूमिका में नजर आई। उन्होंने एक्टिंग लोगों को खूब भायीं भी। लीला का रोल निभाने वाली इस एक्ट्रेस का नाम सप्तमी गौड़ा है।
फिल्म कांतारा में सप्तमी ने वन रक्षक और ऋषभ की प्रेमिका की भूमिका निभाई है। 8 जून 1996 को बेंगलुरु में जन्मी सप्तमी ने बाल्डविन गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ाई की है। उसके बाद बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग की।
सप्तमी के पिता उमेश एसके डूडी असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर हैं। सप्तमी सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक नेशनल लेवल की स्विमर भी हैं। सप्तमी ने कांतारा से पहले साल 2019 में फिल्म पॉपकॉर्न मंकी टाइगर और फिल्म काली में अपनी अदाकारा से लोगों को जीत लिया है।
सप्तमी बेहद सिंपल लाइफ जीने में विश्वास रखती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक्टिंग के बाद भी वो घर के सभी साधारण काम करती हैं जो पहले से करती आई हैं। सप्तमी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं।
फिल्म कांतारा की कामयाबी और एक्ट्रेस की सधी हुई एक्टिंग प्लस खूबसूरती देख हिंदी दर्शक उन्हें बॉलीवुड में भी देखना पसंद करेंगे।
इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जवानों का हौसला अफजाई कर गये DGP… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : गंदा धंधा करने वाले पति-पत्नी का हजारीबाग में क्या हुआ… देखें
इसे भी पढ़ें : धधक उठी स्कॉर्पियो, दुल्हा-दुल्हन का क्या हुआ…देखें
इसे भी पढ़ें : सिक्किम में भयंकर हिमस्खलन, कैसे क्या हुआ… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : गांववालों की डिमांड पर NTPC के नए कदम… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : OMG! इन बदमाशों के पास थे एक लाख लोगों के बैंक डिटेल्स… देखें