गुरुग्राम : जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कोरोना को मात दे दी है. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. मगर फिलहाल वे दिल्ली में ही रहेंगे और स्वास्थ्य लाभ लेंगे.
बता दें कि पिछले 21 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें राजधानी एक्सप्रेस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल भेजा गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. आज रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर झारखंड के अलग-अलग जगहों पर पूजा और अनुष्ठान का आयोजन किया गया था.
इसे भी पढ़ें : IPL 2020 का शिड्यूल जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें : टीआरआई के बीच बेहतर समन्वय और प्रबंधन में मदद मिलेगी: मंत्री मुंडा