कोहराम लाइव डेस्क : IPL के 13वें सीजन के 42वें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली की टीम को 59 रनों से हरा दिया। 195 रनों के लक्ष्य के आगे दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 135/9 रन ही बना सकी। कोलकाता की जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने अपनी फिरकी से 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके। पैट कमिंस ने भी तीन विकेट (17 रन देकर) निकाले।
इसे भी पढ़ें : सर्दियों में इन चीजों से बढ़ेगी Immunity, नहीं बढ़ेगा वजन
इसके साथ ही IPL 2020 में कोलकाता ने छठी जीत हासिल की। 11 मैचों में 12 अंक के साथ वह चौथे स्थान पर बरकरार है। दिल्ली कैपिटल्स की यह चौथी हार रही। 11 मैचों में 14 अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए थे 194/6 रन
कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (81 रन, 53 गेंद) और हरफनमौला सुनील नरेन (64 रन, 32 गेंद) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी से 194/6 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया।
इसे भी पढ़ें : Kerla की सैर आपको कर देगा रोमांचित, एक बार जरूर जाएं
राणा ने दिवंगत ससुर को समर्पित की हाफ सेंचुरी
नीतीश राणा ने अपनी यह फिफ्टी ससुर को समर्पित की, जिनका एक दिन पहले निधन हो गया था। राणा ने शानदार अर्धशतक पूरा करने के बाद केकेआर की जर्सी निकाली, जिस पर 63 नंबर और सुरेंदर नाम लिखा हुआ था।
राणा ने 13वें ओवर की अंतिम गेंद को चौके के लिए भेजकर 35 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 50 रन पूरे किए। नरेन ने 15वें ओवर में आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा, जिसके लिए उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
नरेन और राणा ने 45 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी भी पूरी की। पर रबाडा ने दोनों के बीच 56 गेंदों में 115 रन की साझेदारी का अंत नरेन को आउट कर किया, जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 4 छक्के लगाए।