कोहराम लाइव डेस्क : 13वें इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली ने बेंगलुरु को 59 रन से हरा दिया। दिल्ली के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 137 रन ही बना पायी। बेंगलुरु की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 39 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाये। कोहली को छोड़कर आरसीबी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया।
इसे भी पढ़ें : बड़े धोखे हैं इस प्यार में… फेसबुकिया लव का खेल, जाना पड़ा जेल
197 रन का लक्ष्य रखा दिल्ली ने
इससे पहले पृथ्वी शॉ और स्टोइनिस की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 196 रन बनाये। स्टोइनिस 26 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं शॉ ने 23 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये। आरसीबी ने टॉस जीता और कप्तान कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
इसे भी पढ़ें : CLAT का रिजल्ट जारी, 9 से 15 अक्टूबर तक काउंसलिंग