तोपचांची (धनबाद) : बैंक ऑफ इंडिया तोपचांची शाखा के सैकड़ों खाताधारियों का अकाउंट फ्रीज होने के कारण खताधारियों में हड़कंप मच गयी है. लोग अपना अकाउंट फ्रीज होने की जानकारी लेने और उसे पुनः चालू करवाने को लेकर बैंक का लगा रहें हैं। इस वजह से बैंक परिसर के निकट लोगों की लम्बी कतार लगा गई. भीड़ के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई।
ग्राहक बैंक के भीतर घुसने के लिए मारामारी पर उतारू थे। वहीं तोपचांची प्रखण्ड के कई मनरेगा मजदूरों का भी खाता फ्रीज हो गया है, जिसके कारण मनरेगा कर्मियों को पेमेंट नहीं जा पा रहा है। ऐसे में उनके समक्ष खाने पीने की भी परेशानी हो रही है। साथ में कार्य भी बाधित हो रहा है।
वहीं बैंक अधिकारियों का कहना है कि केवाईसी फार्म जमा करने को लेकर बैंक खाता फ्रीज किया गया है। जबकि एकाएक खाता फ्रीज होने से लोगों में बैंक ऑफ इंडिया के प्रति काफी रोष देखा गया।