Kohramlive : अगर आपका Gmail या फिर Google फोटो अकाउंट हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें है। दरअसल गूगल की ओर से लाखों की संख्या में जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट को बंद किया जाएगा। Google ने ऐलान किया है कि दिसंबर 2023 की शुरुआत से Gmai और गूगल फोटो अकाउंट को बंद करने का सिलसिला शुरू होगा। अब आप पूछेंगे कि आखिर कौन से जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट बंद होंगे, तो बता दें कि गूगल की तरफ से इनएक्टिव गूगल फोटो और जीमेल अकाउंट को बंद किया जाएगा। मतलब जो Gmail और गूगल फोटो अकाउंट एक या फिर दो साल से बंद पड़े हैं, ऐसे सभी अकाउंट को गूगल बंद करेगा। गूगल का मानना है कि ऐसा करना रिस्क और सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा बेहतर रहेगा। हालांकि यह नियम यह नियम स्कूलों और कारोबारी अकाउंट पर लागू नहीं होगा। गूगल का कहना है कि अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। पहले चरण में वो अकाउंट बंद होंगे जो बनने के बाद कभी यूज नहीं किए गए। वही किसी भी अकाउंट को बंद करने से पहले कंपनी उस अकाउंट पर कुछ महीने पहले ही मैसेज भेजेगी कि आपके अकाउंट को इनएक्टिव होने की वजह से बंद किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :झारखंड में बढ़ते टेम्परेचर को ले मौसम केंद्र की एडवाइजरी जारी… देखें
इसे भी पढ़ें :अगले 4 दिनों तक गरज, चमक, तेज हवा के साथ तेज बारिश
इसे भी पढ़ें :अगले दो दिनों तक गरज, चमक, बारिश के साथ राज्य में येलो अलर्ट
इसे भी पढ़ें :झारखंड में अभी और सताएगी गर्मी, 3 डिग्री तक चढ़ेगा पारा
इसे भी पढ़ें :”मोचा” ने ढाया कहर, यहां धूलभरी हवा और झमाझम बारिश…