Kohramlive Desk : ट्रेन यात्रियों के लिए राहत की खबर। वंदे भारत ट्रेनों का टिकट सस्ता होगा। रेलवे उसमें स्लीपर कोच लगाने का प्लान बना रहा है। स्लीपर कोच की वजह से ट्रेन का टिकट सस्ता हो जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों को सफर के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी।
200 किमी प्रति घंटा हो सकती है स्पीड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच देशभर में चल रही राजधानी एक्सप्रेस कोच का विकल्प बनेंगे। रेलवे की ओर से करीब 400 वंदे भारत ट्रेनों के लिए निविदा जारी की जा रही है और इसको महीने के आखिर तक मंजूरी मिल जाएगी।
दूसरे फेज में बनेंगी 200 ट्रेनें
रेलवे ने बताया है कि दूसरे फेज में वह 200 स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा। इन ट्रेनों को बनाने के लिए एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ट्रैक को लेकर भी काम किया जा रहा है। इसके साथ ही सिग्नल और पुल पर भी काम चल रहा है। यह कार्य दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई के बीच में चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : एक-दूजे के हुए अथिया शेट्टी-केएल राहुल
इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर किया बड़ा ऐलान… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : कॉलेज स्टूडेंट अनिशा की मौ*त से गुस्साए लोगों ने निकाला कैंडल मार्च… देखें
इसे भी पढ़ें : Hockey World Cup 2023 : टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर
इसे भी पढ़ें : SSC करेगा 11,000 से अधिक पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है अप्लाई