Lapung (Ranchi) : घघारी फॉल के पास एक बुजुर्ग की गिर कर मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह लगभग साढे दस बजे की है। मरने वाले की पहचान 70 साल के रघु लोहरा के रूप में हुई। वे लापुग थाना क्षेत्र के दरंदा गांव के रहने वाले थे। मृतक के बेटे बिट्टू लोहरा ने बताया कि… पापा रोज घगारी मंदिर जाते थे। वहीं बैठ कर भीख मांगा करते थे। रोज की तरह आज भी गये। जहां फॉल पार करने के दरम्यान उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर गये। उनका सिर एक पत्थर से टकरा गया। खून बहने लगा। आसपास के लोगों की मदद से घायल रघु को बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बिट्टू ने बताया कि वे पांच भाई हैं। दो भाई अनिल लोहरा और अजय लोहरा बाहर में मजदूरी करते हैं। वहीं प्रकाश, बिट्टू व सूरज गांव में रहते हैं। इधर घटना के बाद मृतका की पत्नी दुर्गा देवी और बेटों का रो रो कर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़ें :PNB के Locker से गायब जेवर ICICI की तिजोरी में, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें :पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की हवाई फायरिंग
इसे भी पढ़ें :माल दो तभी पास होगी PM आवास की पहली किस्त, और धरा गये…
इसे भी पढ़ें :सरेराह कैश वैन से लूटे 39 लाख, कैसे मारा गार्ड को… देखें फुटेज
इसे भी पढ़ें : कोर्ट के अंदर घुसकर गैंगस्टर को ठोक डाला, देखें वीडियो