नई दिल्ली : कोरोना के कारण 2021 में होने वाले American International Motorcycle Expo को रद्द कर दिया है। कोरोना का असर हर सेक्टर पर पड़ रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। इस साल कोविड-19 के चलते कई ऑटोमोबाइल शो रद्द हुए और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
Tokyo Motorcycle Show भी रद्द हुआ था
पिछले महीने Tokyo Motorcycle Show का 48वां एडिशन भी रद्द कर दिया गया था। टोक्यो मोटरसाइकिल शो दुनिया में होने में वाला सबसे बड़ा मोटरसाइकिल इवेंट है। टोक्यो मोटरसाइकिल शो एसोसिएशन ने घोषणा कर बताया कि टोक्यो मोटरसाइकिल शो अगले साल, 2021 में होने वाला था, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के देखते हुए आयोजकों ने इसे रद्द करने का फैसला लिया है। आयोजकों को उम्मीद है कि इसका आयोजन अगले साल किया जाएगा।