Khunti (Gaurav Kashyap) : तपकरा थानेदार विक्की ठाकुर घूस लेते बुधवार को पकड़े गये। थानेदार के साथ पंकज नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को ACB ने दबोचा है। विक्की ठाकुर के कहने पर पंकज चौधरी शिकायतकर्ता पार्वती देवी से पैसे ले रहा था। जैसे ही पार्वती देवी ने 10 हजार रुपये पंकज के हाथ में दिया, ACB ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस के एक आला अधिकारी ने की है।