मुंबई : बिग बॉस-14 तीन अक्टूबर से प्रसारित होगा। इस भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। इसके ग्रैंड गाला ओपनिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में लीक हो चुकी हैं। यह काफी वायरल भी हो रहा है। तस्वीरों में सलमान खान काले रंग की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। उन्होंने काले का रंग का मास्क भा पहना हुआ है।
कैसा है इस बार बिग बॉस का घर
तस्वीर में बिग बॉस के एपिसोड के साथ एक टीवी सेट दिखाया गया है। शो के होस्ट सलमान, रूबीना और अभिनव के साथ बातचीत करते हुए अपने कैमरे के साथ दिखाई दे रहे हैं। फोटो में सलमान नीले रंग के सूट में दिख रहे हैं, तो वहीं रुबीना वन-शोल्डर ड्रेस में और हाथ में माइक लिए सलमान से बात कर रही हैं। इसके अलावा अभिनव ब्लू कलर के सूट में नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : दुमका सीट के लिए 12 अक्टूबर को नामांकन करेंगे वसंत सोरेन
कंटेस्टेंट को लेकर भी है उत्सुकता
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है। इस सीजन शो में एजाज खान, सारा गुरपाल, पवित्रा पुनिया, निशांत मलकानी, जैस्मिन भसीन, रुबीना दिलायक, अभिनव शक्ला, निकी तम्बोली और राहुल वैद्या नजर आने वाले हैं। राधे मां के नाम की भी चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा वे सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि शो शुरू होने से पहले सभी अलग-अलग होटल में रहेंगे। कोरोना काल के दौरान बिग बॉस के प्रसारण को लेकर थोड़ी संशय थी, मगर इसके मेकर्स ने बड़ा और साहसिक कदम उठाते हुए इसे जारी रखने का फैसला लिया।
इसे भी पढ़ें : अनलॉक-5 के गाइडलाइंस जारी, दुर्गा पूजा में नहीं लगेगा मेला