कोहराम लाइव डेस्क : Big-B 11 अक्टूबर को 78वें साल पर रखेंगे कदम। इस बार उनके घर मनेगा लॉकडाउन वाला बर्थडे। परिवार के सदस्य का कहना है कि ‘महामारी के दौर में पार्टी कौन प्लान करता है? इस साल उनका जन्मदिन काफी आम होने वाला है। अमित जी फिलहाल केबीसी 12 की शूटिंग कर रहे हैं और जन्मदिन पर वो काम के अलावा कुछ नहीं करेंगे।
फैमिली डिनर को करेंगे एंजॉय
11 अक्टूबर को रविवार होने वाला है ऐसे में बच्चन परिवार के सभी सदस्य घर पर ही होंगे। महामारी की सबसे अच्छी बात ये है कि पूरे परिवार को खास मौकों पर साथ रहने का अवसर मिला है। जब भी अभिषेक बच्चन शूटिंग करते हैं तब भी वो पिता के जन्मदिन पर घर में ही रहते हैं। ऐश्वर्या और आराध्या भी घर में है। फिलहाल बेटी श्वेता नंदा भी साथ में ही हैं तो हम सभी घर पर एक साथ फैमिली डिनर करेंगे। इस साल घर में कोई मेहमान नहीं होंगे।
इसे भी पढ़ें :क्या जनवरी में शादी कर चुकी थीं सपना चौधरी
इसे भी पढ़ें :ऐश्वर्य ठाकरे की Birthday पार्टी में मस्ती करती दिखीं अलाया