कोहराम लाइव डेस्क : Baba Ramdev का एक वीडियो को वायरल हो रहा है, जो करीब 22 सेकेंड का है। इसमें बाबा हाथी के ऊपर बैठकर योग आसन सिखा रहे हैं। Baba Ramdev योग करते वक्त हाथी की पीठ से गिर जाते हैं। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि हाथी के हिलने से बाबा का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो गिर जाते हैं।
कोई चोट नहीं आई Baba Ramdev को
हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक पल के लिए लोग घबरा गए। गनीमत यह रही कि रमणरेती आश्रम में रेत होने के कारण वहां पर दलदल बना हुआ था और उन्हें गिरने के कारण कोई भी चोट नहीं आई। वह झटपट से खड़े होकर हंसने लगे लेकिन उनके हाथी के ऊपर से गिर जाने के बाद वहां पर मौजूद सभी संत एवं श्रद्धालु भौंचक्के रह गए।
बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे
यह घटना सोमवार को मथुरा में महावन स्थित आश्रम में घटी, बाबा संतों को योग अभ्यास सिखा रहे थे। सोशल मीडिया पर वीडियो का मजाक उड़ाया जा रहा है। यूजर ने ट्वीट किया- बाबा हाथी पर बैठकर सर्कस कर रहे थे और गिर पड़े… जोकर।
भारत में हाथी बहुत सारे लोगों से समझदार हैं
एक और यूजर ने लिखा कि बाबा जीडीपी के लिए नए मस्कट (शुभंकर) हो सकते हैं। एक ने लिखा- भारत में हाथी बहुत सारे लोगों से समझदार हैं।
इसे भी पढ़ें : अपने जन्मदिन पर ट्रेंड कर रहे हैं gautamgambhir