GARHWA : गढ़वा में नगर उंटारी प्रखंड की कोलझींकी पंचायत के मुखिया अजय गुप्ता को एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हए रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तारी रमना से की गई। जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित एक व्यक्ति से वह रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने इसकी सूचना ACB को दी। ACB ने इस मामले की पहले गहनता से छानबीन की। जांच सही पाए जाने के बाद एसीबी ने एक टीम का गठन कर एक्शन लिया।
गिरफ्तार मुखिया को पलामू ले गई टीम
बताया जाता है कि मुखिया गढ़वा से लौटने के दौरान उक्त व्यक्ति से 15 हजार रुपये घूस के रूप में मांगते हुए रमना बुलाया था। रमना बस स्टैंड पर उक्त व्यक्ति से 15 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे लेकर पलामू निकल गई है।
इसे भी पढ़ें :रेलवे दे रहा रामायण यात्रा का मौका, फ्री में मिलेंगे ये सभी सुविधाएं
इसे भी पढ़ें :Bihar News : लूट का विरोध करने पर मार दी गोली, बीच सड़क पर बवाल… देखें
इसे भी पढ़ें :10 लाख रुपये लेकर चलने वाले इंजीनियर के घर रेड
इसे भी पढ़ें :हेल्थ विभाग में BPSC करेगा ड्रग इंस्पेक्टरों की बहाली, जानिए कब तक करना है अप्लाई