रांची : रांची के डंगरा टोली में स्थित एलआईसी के ब्रांच नंबर-2 में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी, अभिकर्ता और बीमाधारक भी शामिल हुये। रक्तदान शिविर का आयोजन ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलॉयर एसोसिएशन की ओर से किया गया। शिविर का उद्घाटन एलआईसी के जमशेदपुर मंडल के कार्यालय सेवा प्रबंधक ने किया। मौके पर उन्होंने खुद भी रक्तदान किया और लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारी रक्त से किसी की जान बच जाए, इससे बड़ा पुण्य का काम और क्या हो सकता है। हर किसी को रक्तदान करना चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को खून आसानी से मिल सके।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भरतीया जीवन बीमा निगम के शाखा-2 के शाखा प्रबंधक अनूप लाल किस्कू, शाखा-1 के सुजीत रॉय, कैरियर शाखा के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार शामिल हुये। रिम्स के डॉ केके सिंह एवं रिम्स के ब्लड बैंक के डॉ कविता देवघरिया तथा उनके कई करीबी भी शामिल हुये। मौके पर आशीष दास, मनोज मिंज, रंजय वर्मा, नरेश महतो, मनुवार वशी, रीना बनर्जी, अलका प्रमिला तिर्की, मधुरा मैडम, तनुश्री, कैतरीना बा, चन्द्र शेखर वर्मा, स्वपन घोष, प्रसून सेन गुप्ता, मनोज कुमार, रणधीर सिन्हा, अनुज एक्का, विमल, घोषाल दा, विजय गांगुली शामिल हुये। शिविर में 75 यूनिट रक्तदान किया गया।