Kohramlive Desk : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 168 रनों से करारी शिकस्त दी। टी20 इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने 2018 में आयरलैंड को 148 रन से हराया था। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टी20 इतिहास में यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले पाकिस्तान ने उसे 2010 में 103 रन से हराया था। टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए। शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लिए।जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई।
इसे भी पढ़ें : Khunti News : उसने मेरे बाप को मा*रा है और अब मुझे भी मा*र देगी… फिर
इसे भी पढ़ें :MCD Mayor चुनाव को लेकर आया बड़ा फैसला…देखें क्या
इसे भी पढ़ें :टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी चुनी
इसे भी पढ़ें :UP : किंग जार्ज इंटर कॉलेज में मचा अफरा-तफरी, देखें क्या हुआ
इसे भी पढ़ें :Garhwa News : सदर अस्पताल में DC के औचक निरीक्षण से हड़कंप… देखें