Maharashtra’ : Maharashtra’ के कल्याण शहर की रहने वाली संजल गावंडे सिस्टम इंजीनियर के रूप में रॉकेट ट्रिप का हिस्सा बनेंगी। संजल एक युवा महिला हैं, जो कल्याण के कोलसेवाड़ी से सात समुद्र पार अमेरिका के मिशिगन, शिकागो, कैलिफोर्निया और अब सियाटेल की प्रवास कर चुकी हैं।
Read more: ASI के 1329 पदों के लिए वैकेंसी, जानिये कैसे करना है अप्लाई
20 जुलाई 2021 को अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा रॉकेट
संजल गावंडे ने पहले मर्करी मरीन रेसिंग कार डिजाइन किया। बाद में अमेरिका में अंतरिक्ष रॉकेट बनाने वाली टीम का हिस्सा बनकर उसने अपने सपनों को उड़ान तो दिया ही, कल्याण का नाम भी रोशन किया है। 20 जुलाई 2021 को ब्लू ओरिजिन कंपनी का रॉकेट अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा। जिसमें कल्याण की रहने वाली संजल गावंडे सिस्टम इंजीनियर के रूप में रॉकेट ट्रिप का हिस्सा होंगी. संजल एक युवा महिला है, जो कल्याण के कोलसेवाड़ी से सात समुद्र पार अमेरिका के मिशिगन, शिकागो, कैलिफोर्निया और अब सियाटेल की प्रवास कर चुकी हैं, जिसकी प्रशंसा आज पूरा शहर कर रहा है।
Read more: डायन के आरोप में चाची की हत्या, फिर…
2011 में इंजीनियरिंग की परीक्षा पास की
संजल ने स्कूली पढ़ाई कोलसेवाड़ी के मॉडल स्कूल में पूरा किया। उसके बाद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई उसने बिड़ला कॉलेज से पूरी की। सन 2011 में संजल ने मुंबई विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी पास किया। इस कोर्स को पास करते हुए उन्होंने जीआरई, टोफेल जैसी कठिन परीक्षाएं भी पास कीं। इन सभी परीक्षा अंकों के आधार पर उन्होंने मिशिगन टेक यूनिवर्सिटी, यूएसए में एमएस के लिए आवेदन किया।
Read more: अचानक Yamuna River में बहने लगा ट्रक, फिर….
सच हुआ बचपन का सपना
कड़ी मेहनत और सॉफ्टवेयर हार्डवेयर कौशल में विशेषज्ञता रखने वाली संजल को ब्लू ओरिजिन द्वारा न्यू शेपर्ड मिशन के लिए चुना गया है। उनकी मां सुरेखा गावंडे ने कहा है कि 20 जुलाई, 2021 को लांच होने वाली न्यू शेपर्ड की टीम में चुने जाने के बाद संजल का बचपन का सपना सच हो गया है।