हजारीबाग : रोड एक्सिडेंट में हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज और नगर आयुक्त माघवी मिश्रा घायल हो गयी. यह हादसा चरही थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित फौजी होटल के पास रविवार को हुई. वहीं, चालक एवं अंगरक्षक बाल- बाल बच गये. अचानक से उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गयी. जिसमें एसडीओ और नगर आयुक्त घायल हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, नगर आयुक्त माघवी मिश्रा अपनी स्कार्पियो (JH02AX 9122) से हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज और उनके अंगरक्षक एवं चालक के साथ 16 अगस्त को हजारीबाग से रांची की ओर जा रही थी. इसी दौरान चरही थाना क्षेत्र के चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप एनएच-33 पर नगर आयुक्त की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई. जिसमें नगर आयुक्त माघवी मिश्रा और एसडीओ मेघा भारद्वाज घायल हो गए.