गूगल ने 6 ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है, अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई भी ऐप है तो आप तुरंत अनइंस्टाल कर दें
नई दिल्ली : गूगल कई बार यूजर्स को ऐसे ऐप्स के बारें में अलर्ट करता है जो उनके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक साबित हो सकते है| साइबर सिक्यॉरिटी रिसर्च ने हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 6 खतरनाक ऐप के बारे में पता लगाया है, जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे| कंपनी ने इन सभी ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है, जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे| कंपनी ने इन सभी ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है| रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने इन सभी ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है, अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई भी ऐप है तो आप तुरंत अनइंस्टाल कर दें|
ये ऐप हैं शामिल,मोबाइल से तुरंत हटा दें ये ऐप
इन ऐप को अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड्स किया जा चुका है| साइबर सिक्यॉरिटी फर्म pradeo की रिपोर्ट के मुताबिक, इन छह ऐप्स में कनवीनियन्ट स्कैनर 2, सेफ्टी ऐपलॉक, पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड एसएमएस, इमोजी वॉलपेपर, सैपरेट डॉक स्कैनर और फिंगरटिप गेमबॉक्स शामिल हैं|जोकर मैलवेयर डिवाइस में आ जाने के बाद यूजर्स को प्रीमियम सर्विस के लिए बिना जानकारी के ही सब्सक्राइब कर देते हैं, बिना जानकारी के ही होते हैं सब्सक्राइब|बता दें इससे पहले भी प्ले स्टोर इस तरह के कई ऐप हटाए जा चुके है. ये खतरनाक ऐप फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर रहे थे, अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें|2017 से गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे 1700 ऐप्स हटाए हैं जो जोकर मैलवेयर से संक्रमित थे|
इसे भी पढे : सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार
इसे भी पढे :डब्ल्यूएचओ बोला- कोविड-19 का वैक्सीन अगले साल 2021 के मध्य से पहले संभव नहीं