RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को होनेवाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मद्देनजर मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल की देखरेख में यह पूरा रिहर्सल किया गया।
एसएसपी के साथ डीसी ने किया परेड का निरीक्षण
फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान गणतंत्र दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रियल टाइम बेसिस पर दोहराया गया। डीसी ने वरीय एसएसपी के साथ परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट सलामी ली। परेड पार्टियों को संबोधित करते हुए एसएसपी द्वारा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। आला अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा भी लिया गया एवं बेहतर व्यवस्था के लिए उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की हुई ज्वायंट ब्रीफिंग
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग हुई। इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारियों को DC एवं वरीय SSP द्वारा जारी संयुक्तादेश के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। DC राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। SSP किशोर कौशल द्वारा समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों को निर्देशित किया गया।
रिपब्लिक डे समारोह में हिस्सा लेने वाले प्लाटून
- सेना
- सीआरपीएफ
- आईटीबीपी
- सीआईएसएफ
- एसएसबी
- छत्तीसगढ़ पुलिस
- झारखण्ड जगुआर
- जैप-1
- जैप-2
- जैप-10
- डीएपी (पुरुष)
- डीएपी (मलि)
- गृहरक्षा वाहिनी
- एनसीसी (ब्वॉयज)
- एनसीसी (गर्ल्स)
बैंड पार्टी
- सेना का बैंड
- जैप-1 बैंड
- जैप-10 बैंड
- गृहरक्षा वाहिनी बैंड
इसे भी पढ़ें :Zomato पर ऑर्डर करने वालों के लिए बड़ी खबर, पढ़ लें वरना…
इसे भी पढ़ें :घर पहुंचने से पहले चल बसा कांस्टेबल… देखें कैसे
इसे भी पढ़ें :पेमेंट करने के एवज में मांगे थे पैसे, देखें क्या हुआ
इसे भी पढ़ें :ग्रामीणों के साथ मिल- बैठकर कार्य करें अधिकारी : सीएम हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें :IED ब्लास्ट में इस बार जख्मी हुआ युवक
इसे भी पढ़ें :इन पारा शिक्षकों की नौकरी दाव पर…देखें