कोहराम लाइव डेस्क : आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम से गिरा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 305.03 अंकों (0.61 फीसदी) की नीचे के साथ 49724.80 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 14785.40 के स्तर पर खुला था। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निवेशक सतर्क हैं और बाजार में गिरावट जारी है। निवेशकों की 4.54 लाख करोड़ रुपये की पूंजी घट गई है।देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से निवेशक सतर्क हैं और बाजार में गिरावट जारी है।
दोपहर 1.49 बजे- सेंसेक्स में थोड़ा सुधार आया और यह 49000 के ऊपर पहुंच गया। 878.92 अंक नीचे है यह 49150.91 के स्तर पर है। निफ्टी 239.95 अंक नीचे 14627.40 पर है।
दोपहर 12.52 बजे- बीएसई का सेंसेक्स 1067.80 अंक नीचे 48962.80 पर और एनएसई का निफ्टी 302.90 अंक नीचे 14564.45 अंक नीचे है।
सुबह 11.58 बजे- सेंसेक्स में अब भी 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट है। 1266.6 अंक नीचे यह 48763.23 पर है। निफ्टी 342.05 अंकों की गिरावट के साथ 14525.30 पर है।
सुबह 11.18 बजे- 2.72 फीसदी (1358.7 अंक) की गिरावट के साथ सेंसेक्स 48671.13 पर पहुंचा। इस दौरान निफ्टी 392 अंक नीचे 14475.35 के स्तर पर है।
सुबह 10.37 बजे- बीएसई का सेंसेक्स 1185.39 अंक नीचे 48844.44 पर है। निफ्टी की बात करें, तो यह 347.75 अंक नीचे 14519.60 के स्तर पर है।
सुबह 10.12 बजे- सेंसेक्स 1045.92 अंक यानी 2.09 अंक फिसलकर 48983.91 पर और निफ्टी 254.70 अंक यानी 1.71 फीसदी नीचे 14612.65 के स्तर पर है।
आज 688 शेयरों में तेजी आई, 719 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते वित्त वर्ष में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20,040.66 अंक या 68 फीसदी चढ़ा है। कम कारोबारी सत्र वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,021.33 अंक या दो फीसदी चढ़ा। बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,54,987.72 करोड़ रुपये घटकर 2,02,71,414.07 करोड़ रुपये रह गया। एक अप्रैल को यह 207.25 लाख करोड़ रुपये था।
वैश्विक बाजारों का हाल
अमेरिका का डाउ जोंस इंडेक्स 171 अंकों की बढ़त के साथ 33,153 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स 233 अंक बढ़कर 13,480 पर बंद हुआ था। जापान का निक्केई इंडेक्स 267 अंक चढ़कर 30,121 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में चार अकों की मामूली गिरावट है, इंडेक्स 3,109 पर कारोबार कर रहा है। ईस्टर के चलते ऑस्ट्रेलिया के शेयर बाजार सोमवार को बंद हैं। टॉम्ब स्विपिंग डे के चलते चीन और हांगकांग के शेयर बाजार बंद हैं।
रुपया 31 पैसे के नुकसान से 73.43 प्रति डॉलर पर खुला
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच सोमवार को रुपया 31 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। स्थानीय शेयर बाजारों में नुकसान से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 73.38 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 31 पैसे के नुकसान के साथ 73.43 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को रुपया 73.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इन कारकों से तय होगी इस सप्ताह बाजार की दिशा
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कोविड-19 संक्रमण के रुख और वैश्विक संकेतकों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विश्लेषकों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र अप्रैल मध्य से शुरू होगा। ऐसे में इससे पहले बाजार में कुछ एकीकरण देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े आने हैं। इससे भी बाजार की धारणा पर असर होगा।
शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस रहीं। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, हिंदुस्तान युनिलीवर और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, आईटीसी, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर खुले।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 87.95 अंक (0.18 फीसदी) ऊपर 50,117.78 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 8.60 अंक (0.06 फीसदी) ऊपर 14,876 के स्तर पर था।
इसे भी पढ़ें:BIHAR BOARD ने जारी किया मैट्रिक का RESULT, यहां क्लिक कर देखें
इसे भी पढ़ें :Rashmika Mandanna B’day: Google ने दिया ‘नेशनल क्रश’ का टायटल