Ranchi : Rims प्रबंधन ने 18 ‘Doctors’ (मेडिकल छात्रों) को हॉ,टल से निकाल दिया है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दी गई है। बीते 4 सितंबर को रिम्स में हुए डॉक्टरों (मेडिकल छात्रों) के बीच हुए बवाल के बाद प्रबंधन ने यह एक्शन लिया है। 18 अक्टूबर तक सभी को होस्टल खाली कर देने का आदेश जारी किया गया है। 18 स्टूडेंट्स में से 13 को तीन माह के लिए और 5 स्टूडेंट्स को एक साल के लिए निकाला गया है। निकाले गये ‘Doctors’ को न तो अपने क्लासमेट के रूम में रहने की इजाजत है और न ही वे हॉस्टल की मेस में खाना खा सकते हैं।