रांची : राज्य के दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. दुमका डीआईजी को स्थानांतरित करते हुये होमगार्ड डीआईजी और अग्निशमन सेवाएं झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं सीएम सुरक्षा विशेष शाखा झारखंड रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीआईजी दुमका के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.