Kohramlive Desk : दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट((Google’s parent company Alphabet) के 12 हजार स्टाफ की नौकरी जल्द जाने वाली है। कंपनी उन्हें नौकरी से निकाल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों के साथ साझा किए गए एक मेमो में यह जानकारी दी है। अल्फाबेट ने 20 जनवरी को घोषणा करते हुए बताया कि वह लगभग 12,000 नौकरियों को घटाने जा रही है जो उसके वैश्विक कार्यबल का 6 फीसदी है। दो दिन पहले ही अल्फाबेट की प्रतिस्पर्धी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 कर्मचारियों को निकालने की बात कह चुकी है। इसके अलावा मेटा और ट्विटर भी हाल के महीनों में अपने कार्यबल में कटौती कर चुके हैं।
कर्मचारियों को 60 दिनों का पूरा भुगतान करेगी कंपनी
ऐसा समझा जाता है कि इस छंटनी में कंपनी के एचआर विभाग, कॉरपोरेट कार्य, इंजीनियरिंग और उत्पाद विभाग की टीमें प्रभावित होंगी। गूगल ने कहा है कि छंटनी वैश्विक स्तर पर की जा रही है। अमेरिकी कर्मचारियों को यह फैसला तुरंत प्रभावित करेगा। अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने नोट में कहा, “मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे उत्पादों और सेवाओं की महत्ता और एआई क्षेत्र में हमारे शुरुआती निवेश के लिए हमारे सामने मौजूद विशाल अवसरों के बारे में आश्वस्त हूं।” सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी नोटिस अवधि यानी 60 दिन का पूरा भुगतान कर्मचारियों को करेगी।