कोहराम लाइव डेस्क : सफलतम वेबसीरीज में से एक मिर्जापुर का दूसरा पार्ट 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। इसका ट्रेलर छह अक्टूबर को जारी किया गया। ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर छा गया और ट्रेंड करने लगा। ट्रेलर रिलीज के 18 मिनट पर ही इसे 495,173 व्यूज मिल गए और यह हर पल लगातार बढ़ रहे हैं। मिर्जापुर-2 अमेजन प्राइम पर रिलीज होगा। ट्रेलर में पकंज त्रिपाठी यानी कालीन भैया, अली फजल यानी गुड्डू पंडित और दिव्येंदु शर्मा यानी मुन्ना भैया का दमदार लुक देखने मिल रहा है। इस नए पार्ट में तीन नए चेहरे शामिल हो रहे हैं। ये चेहरे हैं विजय वर्मा, प्रियांशु पुल्ली और ईशा तलवार। ट्रेलर के आते ही इसके मजेदार मीम्स भी आने शुरू हो गए हैं।
पंकज त्रिपाठी के डायलॉग पसंद किए जा रहे
ट्रेलर की शुरुआत होती है कालीन भइया यानी पकंज त्रिपाठी के डायलॉग के साथ ‘जो आया है वो जाएगा भी.. बस मर्जी हमारी होगी..गद्दी पर हम रहें चाहें मुन्ना, नियम सेम होगा’। इसके बाद मुन्ना त्रिपाठी कहते हैं कि हम नियम बदल रहे है कि जो गद्दी पर बैठेगा, वो कभी भी नियम बदल सकता है। इसके बाद गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता अब बबलू और स्वीटी की मौत का बदला लेंगे। पंकज त्रिपाठी के संवाद बहुत पसंद किए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : बेल बाटम का टीज़र रिलीज, फैंस को जल्द देखने मिलेगा ट्रेलर
इसे भी पढ़ें : सुशांत सिंह केस में नया मोड़, डॉ सुधीर गुप्ता सवालों के घेरे में