गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के डोम्बा टोली और ढेढोली गांव के बीच पीएलएफआई उग्रवादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पीएलएफआई उग्रवादी की गोली मारकर व पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि उग्रवादी अजय गोप की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है.
बता दें कि उग्रवादी अजय गोप कई बार जेल जा चुका है. अभी कलिगा गांव में बालू व्यापार का काम कर रहा था. उग्रवादी अजय की हत्या के बाद खूनी संघर्ष होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं मृतक के पिता दशरथ गोप ने बताया कि उसका बेटा पीएलएफआई उग्रवादी संगठन में था. वर्तमान में वह क्या कर रहा था पता नहीं. उन्होंने कहा कि उग्रवादी संगठन पीएलएफआई में बड़ी क्षति हुई है. इसका बदला उग्रवादी संगठन कभी भी ले सकता है. वहीं पुलिस ने घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है. उग्रवादी की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का माहौल है.