नई दिल्ली : कोरोना संकट काल के दौरान अधिकतर लोगों का वर्क फ्रॉम होम चलते ही रहने की संभावना है। एक सर्वे किया है, जिसमें हर 10 में से 3 कर्मचारियों ने ऑफिस जाने की इच्छा जाहिर की है। यानी 7 लोग हैं जो अभी ऑफिस नहीं जाना चाहते हैं।सर्वे 15 इंडस्ट्री सेक्टर की करीब 550 कंपनियों में किया गया है। सर्वे 1800 कर्मचारियों के बीच किया, जिसमें से 70 फीसदी लोगों ने कहा कि वह इस पूरे साल वर्क फ्रॉम होम ही करना चाहते हैं। जिन 30 फीसदी लोगों ने ऑफिस जाने की इच्छा जाहिर की है, उनमें से अधिकतर मैनेजर के रोल वाले कर्मचारी हैं। जिन कंपनियों में सर्वे किया गया उनमें भारत की टॉप आईटी कंपनियां, 4 बड़े कंसल्टिंग प्लेयर, एमएनसी, भारत की ई-कॉमर्स कंपनियां, ऑटोमोटिव कंपनियां और बैंकिंग कंपनियां शामिल हैं। वैसे तो वर्क फ्रॉम होम मॉडल काफी अच्छे से काम कर रहा है, लेकिन फिर भी बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो चाहती हैं कि कर्मचारी ऑफिस आना शुरू कर दें। जैसे एक एमएनसी आईटी कंपनी, जिसमें करीब 8000 कर्मचारी हैं, उसने अपने करीब 30 फीसदी कर्मचारियों को काम पर वापस आने को कहा है, लेकिन 20 फीसदी या उससे भी कम ही कर्मचारी हैं जो वापस ऑफिस जाना चाहते हैं।
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.