रांची : जिस कोरोना महामारी का खौफ लोगों के दिल में है. उस नाम का स्कूल राजधानी रांची में पिछले 24 वर्षों से संचालित है. इस स्कूल में 500 बच्चे पढ़ते हैं. अरगोड़ा रांची के पीपरटोली कोरोना यूनिवर्सल स्कूल स्थित है. यह स्कूल 24 वर्ष पुराना है, जब कोरोना का कोई नामोनिशान भी नहीं था. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य की मानें तो इस स्कूल की स्थापना 24 साल पहले हुई थी और तब से ही इसका नाम कोरोना रखा गया था. उन्होंने स्कूल का नाम कोरोना रखने का मतलब बताया. उन्होंने बताया कि कोरोना का डिक्शनरी मीनिंग क्राउन होता है यानी ताज. इसी के आधार पर स्कूल का नाम कोरोना रखा गया था.
कोरोना महामारी में यह स्कूल काफी चर्चित हो गया है. हर आने-जाने वाले लोग इस स्कूल को पहले तो निहारते हैं, फिर अपने मोबाइल में स्कूल के बोर्ड की तस्वीर को कैद कर रहे हैं.