न्यूयॉर्क : भारत के अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की जोड़ी अमेरिकी ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। बोपन्ना और शापोवालोव ने पुरुष युगल के दूसरे दौर के एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में जर्मनी के केविन क्राविट्ज और आंद्रियास मिएस की जोड़ी को हराया। भारतीय और कनाडाई खिलाड़ी की इस गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए जर्मनी की जोड़ी को ड़ेढ़ घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले में 4-6 6-4 6-3 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी का सामना जीन जूलियन रोजर और होरिया तेकाऊ की जोड़ी से होगा। सुमित नागल और दिविज शरण के बाहर होने के बाद बोपन्ना ही अमेरिकी ओपन में अब भारत की एकमात्र उम्मीद हैं। नागल एकल वर्ग के दूसरे दौर में जबकि दिविज और उनके सर्बियाई जोड़ीदार निकोला केसिच पुरुष युगल के पहले दौर में ही हार गये थे।
इसे भी पढ़े :500 ट्रेन, के साथ 10000 रेलवे स्टेशन तक हो सकता है गायब : इंडियन…
इसे भी पढ़े :अपनी खाकी वर्दी का सम्मान हमेशा बनाए रखें: पीएम मोदी
इसे भी पढ़े :कंगाल इमरान खान को झटका, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान को अपना दौरा रदद…
इसे भी पढ़े :उम्मीद है अब शतरंज खिलाड़ियों को भी मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार : आनंद
इसे भी पढ़े :सीएमओ घूमे गली मोहल्लों में देखी सफाई व्यवस्था