KohramLive Desk : आज के History में हम आपको बताते हैं कि इस तारीख में दुनिया और भारत की कौन-कौन सी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। कब, कहां, क्या-क्या घटनाएं हुई…
1860 – भारतीय दंड संहिता को कानून की शक्ल दी गई और इसे एक जनवरी 1962 को लागू किया गया.
1927- छह अक्टूबर के दिन ही अमेरिका के गूंगे सिनेमा ने बोलना सीखा. यह वह दिन था, जब देश की पहली बोलती फिल्म ‘द जैज सिंगर’ का न्यूयार्क में प्रीमियर हुआ.
1949 – तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खडगवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की आधारशिला रखी.
1973 – मिस्र और सीरिया ने इस्राइल पर हमला कर दिया. इस्राइल को इस युद्ध में काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन उसकी जांबाज फौज ने दुश्मन से जमकर लोहा लिया और लड़ाई बिना किसी नतीजे के खत्म हुई.
1981 – मिस्र के सैन्य अधिकारी और 1970 से देश की सत्ता पर काबिज मोहम्मद अनवर अल सादत की हत्या कर दी गई. उन्होंने इस्राइल के साथ गंभीर शांति वार्ता के लिए प्रयास किए और उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें इस्राइल के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
1993 – माइकल जोर्डन ने यह कहते हुए पेशेवर बास्केटबाल से सन्यास ले लिया कि अब उनके पास साबित करने के लिए कुछ नही है. हालांकि मार्च 1995 में वह खेल के मैदान पर वापस लौट आए.
2000 – जापान के साकाइमिनातो के निकट 7.3 की तीव्रता का भूकंप. यह कोबा में 1995 में आए भूकंप के बाद का सबसे ताकतवर भूकंप था, लेकिन इससे हुआ नुकसान अपेक्षाकृत काफी कम रहा क्योंकि इसका केन्द्रबिंदु गैर रिहायशी इलाकों में था.
2007 – जेसन लुइस ने अपने बूते पूरी दुनिया की परिक्रमा पूरी की. जहाज से लगाई गई इस परिक्रमा को पूरा होने में 13 वर्ष का समय लगा. उन्होंने अपनी यात्रा जुलाई 1994 से लंदन के ग्रीनविच से शुरू की थी.