Kohramlive : सुसाइड को रोकने के ख्याल से दिल्ली के AIIMS ने एक अनोखा मेंटल हेल्थ पोर्टल लॉन्च किया है। इस अनोखे पोर्टल पर मानसिक रोगी के परिजन घर बैठे ऑनलाइन उनका इलाज करा सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि अगर किसी के मन में आत्महत्या का विचार आ रहा हो तो उसके मन को 40 सेकेंड में उसके मन को बदला जा सकता है। इसके लिए पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जायेगा। यह पोर्टल लोगों के लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठकर महज 3 मिनट में अपने मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर सकते हैं। एम्स आत्महत्या की घटनाओं को कम करने के लिए इस साल के आखिर तक एक कार्यक्रम ‘कभी अकेला नहीं’ शुरू करेगा। इसके जरिए लोगों को आत्महत्या के विचारों से दूर रखने की कोशिश की जायेगी। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग ड्रिपेशन की तरफ तेजी से जा रहे हैं। खुशहाल जिंदगानी में ग्रहण लगते जा रही है। ऐसे में एम्स की यह पहल लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है।
एम्स ने मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल पर मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए WHO के मानकों के अनुरूप कुछ सवाल दिए गये हैं, लोग अपने मोबाइल नंबर से इस पोर्टल पर लॉग इन करके इन सवालों के जवाब दे सकते हैं। लोगों के जवाब के आधार पर पोर्टल नंबर देगा। इससे आप अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पता लगा सकते हैं। अगर जांच में आपके नंबर बेहद कम आयें तो आपका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है। इसके लिए पोर्टल पर ही ऑनलाइन मुफ्त में सलाह भी मिल जायेगी।
इसे भी पढ़ें :24 घंटे से BDO लापता!
इसे भी पढ़ें :हेमंत कैबिनेट की बैठक में 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर, कई नये थाने…
इसे भी पढ़ें :नौकरी पक्की हो, मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन जारी…
इसे भी पढ़ें :90 हजार खाते में भेजने को मांगी घूस, फिर क्या हुआ… जानें
इसे भी पढ़ें :राजधानी रांची में गैंगरेप, घूमने गई थी डैम…
इसे भी पढ़ें :नेशनल शूटर तारा शाहदेव के गुनाहगारों को मिली कठोर सजा… जानें