Kohramlive : मेहमान बनकर घर आये साढ़ू से परेशान एक जवान युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी करने की कोशिश की। भला हो पुलिस का जो ऐन वक्त पर मौके पर पहुंच कर फोर व्हीलर गाड़ी पर खड़े होकर फांसी लगा रहे युवक को पेड़ से नीचे उतारा। युवक को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस जवान युवक ने फांसी लगा खुद को खत्म करने के पीछे जो बात बताई है, वह बहुत ही हैरान करने वाली है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसका साढू मेहमान बनकर उसके घर आया, यहीं खाता है, पीता है और यहीं पर रहने लग गया है। वो जब कभी अपने साढू को जाने को कहता है तो उल्टे उसे जान से मार देने की धमकी देता है। उसका साढ़ू अगर उसके घर से नहीं गया तो वह सुसाइड करने की कोशिश करेगा। वो चाहता है कि पुलिस उसका साथ दे। यह अजीबो गरीब वाक्या मध्यप्रदेश के खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड से उछलकर सामने आया है। बेहद चौंका देने वाली इस घटना के बारे में बताया गया कि राजेंद्र योगी घर में आये अपने मेहमान से बहुत परेशान है। बीते दो माह से उसका साढू उसके घर में डेरा डाले हुये है। वो मेहमान बनकर आया था, पर अब जाने का नाम नहीं ले रहा है। जब उसने साढू से जाने को कहा तो उसे धमकी दी गई, इस कारण वो फांसी लगा खुद को मिटाना चाहता था। सोमवार को राजेंद्र एक पेड़ पर चढ़ गया। वो फांसी का फंदा बना उसपर लटकने की तैयारी में था। तभी उधर से आते-जाते लोगों ने उसे बहुत समझाने-बुझाने की कोशिश की, पर वो अपनी जिद में अड़ा रहा। तभी किसी ने सबकुछ पुलिस को बता दिया। पुलिस आई तब जाकर कहीं राजेंद्र की जान बच पाई।
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के CM ने पुलिस को कोसा, बोलें पुलिस का कोई डर नहीं… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : सुप्रीमो दिनेश गोप को ले NIA पहुंची खूंटी, फिर क्या हुआ देखें…
इसे भी पढ़ें :2 हजार का लालच लेकर नाबालिगों से कराता था यह काम, देखें क्या…