Hazaribagh (Manoj Kumar/Shiv Mahto) : रहस्यमय ढंग से गुजरे 4 रोज से लापता बच्चे की आज डेड बॉडी मिलने के बाद लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। लगभग पांच साल के उमर की लाश एक तालाब में मिली। इलाके के लोगों का कहना है कि जिस तालाब में डेड बॉडी मिली, वहां हमेशा भीड़भाड़ रहता है। मछली मारने से लेकर नहाने धोने, कपड़ा फिचने तक लोग यहां आते हैं। ऐसे में आशंका है कि बच्चे को कहीं और मार यहां उसे फेंक दिया गया। उमर के घरवाकों का इल्जाम है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। गुजरे दस साल से उन्हें डराया, धमकाया और हड़काया जा रहा था। डराने वालों की नजर उनकी जमीन पर थी। वो लोग चाहते थे कि ये लोग जमीन छोड़ कर चले जाएं। कई बार धमकी दी गई थी कि जमीन छोड़कर चले जाओ वरना मार-काट कर फेंक देंगे। धमकी देने वालों के नाम पुलिस को बता दिये गये हैं।
वहीं मौके पर पहुंचे हजारीबाग के कटकमदाग के सीओ शशि भूषण सिंह और थानेदार धनंजय कुमार प्रजापति ने कहा कि पूरे मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि मौत के पीछे का कारण क्या है। पुलिस कई बिन्दू पर गहराई से तहकीकात कर रही है। सीओ ने बच्चे के परिजनों को तत्काल मुआवजा के तौर पर 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अन्य सुविधा मिले, इसके लिए सरकार को लिखा जाएगा। यह घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुल्ताना गांव का है। सुनें क्या बोले बच्चे के परिजन, सीओ और थानेदार…
इसे भी पढ़ें : डोर-टू-डोर जाकर मच्छरों के लार्वा को मारेगा नगर निगम : मेयर
इसे भी पढ़ें : ‘पहले फाइलों में योजनाएं बनती थी और खत्म हो जाती थी ,अब धरातल पर उतर रही है योजनाएं’
इसे भी पढ़ें : सनकी दामाद ने खत्म कर दिया पूरा का पूरा ससुराल… देखें क्यों
इसे भी पढ़ें : केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, सात की गई जान… देखें वीडियो