# Dhanbad में अनियंत्रित कार ने लोडेड ट्रक में पीछे से मारी टक्कर
धनबाद : Dhanbad में रफ्तार ने पांच लोगों की जान ले ली। जबकि एक जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। एक बेकाबू कार ने पीछे से लोडेड ट्रक में टक्कर मार दी। घायल को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
भी पढ़ें : बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग को दे रही बढ़ावा : Hemant Soren

Dhanbad से जामताड़ा जा रहे थे सभी
मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर-साहेबगंज हाइवे पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लतानी पगला मोड़ के पास तेज रफ्तार एक वैगन आर कार ने पीछे से एक लोडेड ट्रक में टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। घटना में मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतकों में एक महिला, दो बच्चे एवं दो पुरुष शामिल हैं. सभी Dhanbad से जामताड़ा की ओर जा रहे थे.
भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)