मुंबई : रिजर्व बैंक ने बैकों के लिए ऑडिट नियमों में किया बदलाव| भारतीय रिजर्व बैंक ने संशोधित विस्तृत ऑडिट रिपोर्ट (एलएफएआर) नियम जारी कर दिए हैं। इसका मकसद आंतरिक ऑडिट और जोखिम प्रबंधन प्रणाली में सुधार करना है। रिजर्व बैंक ने कहा कि एलएफएआर में संशोधन बैंकिंग परिचालन के आकार, जटिलताओं, कारोबारी मॉडल में हुए व्यापक बदलावों की वजह से किया गया है। एलएफएआर सांविधिक केंद्रीय ऑडिटरों तथा बैंक के शाखा ऑडिटरों पर लागू होता है। केंद्रीय बैंक ने कि संशोधित एलएफएआर को 2020-21 तथा उससे आगे की अवधि के लिए परिचालन में रखा जाएगा। आरबीआई ने बैंकों को यह भी निर्देश दिया है कि वे अपने आडिटरों से एलएफएआर समय से प्राप्त करें। नए नियमों के तहत बैंक को अपने आडिटर से प्राप्त एलएफएआर को उस पर अपने निदेशक मंडल की टिप्पणी और दिशानिर्देश संबंधित एजेंडा नोट के साथ रिजर्व बैंक के पास भेजना जरूरी होगा। एलएफएआर में कर्ज जोखिम, बाजार जोखिम के क्षेत्रों, वीमा, गारंटी संबंधी कार्य और परिचालन जोखिम, पूंजी पर्याप्तता, कारोबार की दर्शा और नकद धन के जोखिम के आकलन जैसे बिंदुओं को भी शामिल करना होगा।
इसे भी पढ़े :सीएमओ घूमे गली मोहल्लों में देखी सफाई व्यवस्था
इसे भी पढ़े :500 ट्रेन, के साथ 10000 रेलवे स्टेशन तक हो सकता है गायब : इंडियन…
इसे भी पढ़े :अपनी खाकी वर्दी का सम्मान हमेशा बनाए रखें: पीएम मोदी
इसे भी पढ़े :कंगाल इमरान खान को झटका, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान को अपना दौरा रदद…
इसे भी पढ़े :उम्मीद है अब शतरंज खिलाड़ियों को भी मिलेंगे राष्ट्रीय पुरस्कार : आनंद