Kohramlive Desk : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक से चूक हो गई है। इस एक गलती से हजारों ग्राहकों के खाते में लगभग 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए हैं। भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank) से एक तकनीकी गलती चूक हो गई है। इसके चलते हजारों ग्राहकों के खाते में 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए। अब बैंक उन पैसों को वापस पाने के लिए इन खातों से वसूली कर रहा है।
4,468 ग्राहक खातों से लगभग 100 करोड़ की वसूली
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, HDFC बैंक अपने 4,468 ग्राहक खातों से लगभग 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर रहा है। बैंक के तकनीकी फॉल्ट के चलते HDFC के कई ग्राहक कुछ समय के लिए करोड़पति बन गए थे। अब बैंक अलर्ट हो गया है और इस रकम की वसूली कर रहा है।
चेन्नई के ब्रांच की है घटना
यह घटना चेन्नई के त्यागराय नगर के उस्मान रोड पर एक ब्रांच में सिस्टम अपग्रेड के दौरान हुई, जहां टेक्निकल फाल्ट के चलते ग्राहकों के खाते में करोड़ों रुपये आ गए थे। इसके बाद बैंक ने मई में लगभग 100 बैंक खातों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था। इससे ग्राहकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा था, हालांकि कई ग्राहक बैंक को रिकवरी में सपोर्ट नहीं कर रहे थे, जिसके कारण बैंक कानूनी एक्शन लेने के मूड में था।
आरबीआई के निशाने पर था बैंक
इससे पहले एचडीएफसी बैंक अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बार-बार टेक्निकल दिक्कतों के चलते आरबीआई के निशाने पर था। लगभग ढाई साल पहले, केंद्रीय बैंक ने HDFC बैंक को सभी डिजिटल लॉन्च और क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की नई सोर्सिंग को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया था, लेकिन इस साल मार्च में आरबीआई ने इस प्रतिबंध को हटा लिया था।
इसे भी पढ़ें : साली के चक्कर में टीचर जीजा ने कर दिया…
इसे भी पढ़ें : डकैतों ने कहा- चुप रहिये, कुछ नहीं करेंगे, पर क्या कर डाला… देखें
इसे भी पढ़ें : कोर्ट के बाहर से बेटे का अगवा, थाना में रोती मां… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : भैंसुर मेरा सुहाग उजाड़ डाला : ज्योति || इल्जाम गलत और झूठा, सच चौंका देगा : भैंसुर… देखें CCTV
इसे भी पढ़ें : घर में घुस कर चुराया था मोबाइल और साइकिल, फिर क्या हुआ… देखें
इसे भी पढ़ें : रांची डीसी की अपील- कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, सतर्क रहें
इसे भी पढ़ें : मजदूरी दर में कटौती को लेकर बवाल… देखें वीडियो