DELHI : शुक्रवार को DDMA ने सरकारी कर्मचारियों को अल्टीमेटम जारी किया है। DDMA ने आदेश में कहा है की दिल्ली के उन कर्मचारियों को 16 अक्टूबर से ऑफिस आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिन्होंने COVID-19 वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है। मुख्य सचिव विजय देव के हस्ताक्षर वाले इस सर्कुलर में कहा गया है कि वैक्सीन की डोज न लेने वाले शिक्षकों और फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत दिल्ली सरकार के सभी ऐसे कर्मचारियों को तब तक ”छुट्टी पर” माना जाएगा जब तक कि वह वैक्सीन की डोज नहीं ले लेते।
Delhi govt employees who haven’t taken at least the first dose of the COVID19 vaccine will not be allowed to attend office from 16th October till they have taken the first dose vaccination pic.twitter.com/V2SMIum8f5
— ANI (@ANI) October 8, 2021
आदेश के अनुसार
आदेश में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों ने 15 अक्टूबर तक वक्सीन की कम से कम पहली डोज भी नहीं ली है उन्हें 16 अक्टूबर से तब तक उनके ऑफिस/स्वास्थ्य केंद्रों/शैक्षणिक संस्थान आने नहीं दिया जाएगा, जब तक कि वे वैक्सीन की पहली डोज नहीं ले लेते। आदेश के अनुसार, संबंधित विभागों के प्रमुख आरोग्य सेतु ऐप या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के जरिए वैक्सीन की डोज लेने वाले कर्मचारियों का सत्यापन करेंगे।
Read More : Breaking : BJP नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Read More : चीख-पुकार सुन उड़े लोगों के होश, पहुंचे तो देखकर रह गये सन्न
Read More : दगाबाज प्रेमी ने दोस्तों से लूटवा दी आबरू… देखें वीडियो
Read More : सुनील तिवारी को हाइकोर्ट से मिली जमानत, यह है शर्त
Read More : घाटशिला के बीजेपी नेता को बंगाल पुलिस ने पकड़ा, ये है आरोप
Read More : छत पर गया रूम पार्टनर, लौटकर कमरे में झांका तो रह गया दंग