कोहराम लाइव डेस्क : JoSAA admission counselling की सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट जारी। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ( JoSAA ) ने admission counselling 2020 के सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट किया जारी। JoSAA में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स अपना जेईई मेन 2020 एप्लीकेशन नंबर ऑफिशियल वेबसाइट के जारी रिजल्ट में चेक कर सकते हैं।
23 अक्टूबर तक JoSAA में करें ऑनलाइन रिपोर्टिंग और पेमेंट
JoSAA admission counselling के दूसरे सीट अलॉटमेंट के आधार पर कैंडिडेट्स 23 अक्टूबर, शाम 5.00 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस सबमिशन और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें ऑफिशियल पोर्टल https://josaa.nic.in/ पर।
इसे भी पढ़ें : NEET में अब Super19 की बारी, Super 30 से मिली प्रेरणा
महामारी ने किया एक अलॉटमेंट लिस्ट कम
कोरोना महामारी की वजह से स्कूल और कॉलेजों के सेशन में हुई देरी को सुधारने के लिए सात की बजाय छह अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। 17 अक्टूबर को JoSAA की फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट जारी हुई थी। इसमे ऑनलाइन रिपोर्टिंग 19 अक्टूबर तक का समय दिया गया था।
इसे भी पढ़ें : State Bank Of India क्लर्क की प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी
एडमिशन काउंसिलिंग का मकसद
JEE मेन और JEE एडवांस्ड रिजल्ट 2020 के आधार पर इंजीनियरिंग यूजी कोर्सेस में एडमिशन देने के लिए इस काउंसिलिंग का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए IIT, NIT, IISc, CFIT, IIEST, GFTI जैसे संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Lockdown के बाद जा रहे हैं School, तो इन बातों का रखें ध्यान