कोहराम लाइव डेस्क : 13वेंइंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल का 13वां मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इसमें मुंबई की टीम ने पंजाब को 48 रन से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 192 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पंजाब आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
इसे भी देखें : दुमका सीट के लिए 12 अक्टूबर को नामांकन करेंगे वसंत सोरेन
रोहित शर्मा के आईपीएल में 5000 रन पूरे
मुंबई रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बने। पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। वहीं, मुंबई के राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और जेम्स पैटिंसन को 2-2 विकेट मिले। क्रुणाल पंड्या और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिए। पंजाब के लिए ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल कमाल नहीं दिखा सके। मयंक ने 25 रन बनाए। उन्हें जसप्रीम बुमराह ने बोल्ड किया। इसके बाद करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 17 रन बनाकर राहुल चाहर की बॉल पर बोल्ड हुए।
इसे भी देखें : अनलॉक-5 के गाइडलाइंस जारी, दुर्गा पूजा में नहीं लगेगा मेला