कोहराम लाइव डेस्क : Hero Glamour Blaze भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहा है। ये अपने मैट वर्नियर ग्रे कलर और फंक-लाइम येलो ग्राफिक्स से यूथ को आकर्षित कर रहा है।
फेस्टिवल सीजन का लिया सहारा
कंपनी ने Hero Glamour Blaze को फेस्टिवल सीजन को देखते हुए उतारा है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 72,200 रुपए है। वहीं, इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।
दमदार इंजन के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एवेलेबल
Hero Glamour Blaze में 125cc का BS6 इंजन दिया है, जो कि एक्ससेंस प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 7500 Rpm पर 10.7 BHP की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की i3S (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) और ऑटो सेल टेक्नोलॉजी के साथ ब्लेज परफॉर्मेंस और कम्फर्ट के साथ आती है। बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। बाइक रियल रोड प्रेजेंस के साथ राइडिंग कंफर्ट देती है। खास बात है कि बाइक में हैंडल पर यूएसबी चार्जर और साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया गया है। यानी लंबी यात्रा करने वाला राइजर को अब स्मार्टफोन चार्जिंग की टेंशन नहीं सताएगी।
इसे भी पढ़ें :Car के कम माइलेज से हैं परेशान? सीखें गियर और क्लच का सही इस्तमाल
इसे भी पढ़ें :लग्जरी कारोंं को टक्कर देती है सियाज, यारिस और वरना, जानिये फीचर्स