देवघर : सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के बाद झारखंड सरकार ने देवघर बाबा मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए शर्तों के साथ खोलने का निर्णय लिया है. कल सावन पूर्णिमा के मौके पर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को पूजा करने की इजाजत दी गई है. पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. इस दौरान मास्क और सैनिटाइज भी जरूरी होगा. साथ ही मंदिर में उपस्थित पंडा और श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड भी रखना होगा. सीसीटीवी फुटेज के साथ मंदिर परिसर में गये सभी लोगों का ब्योरा प्रशासन को भेजना आवश्यक होगा. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिला प्रशासन को संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.