जौरा : सीएमओ घूमे गली मोहल्लों में देखी सफाई व्यवस्था| कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिले भर के समस्त सीएमओ को बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रात: 6:00 से 9:00 तक गली मोहल्लों में घूम कर सफाई व्यवस्था का नियमित रूप से अवलोकन करने के दिए गए निर्देश पालन में द्वारा नगर परिषद के सीएमओ द्वारा आज सुबह ही बालों गली मोहल्लों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर कर्मचारियों को बेहतर साफ सफाई के निर्देश भी दिए 5 सितंबर शनिवार को सीएमओ बालकृष्ण गौरव एसआई दिनेश शर्मा सफाई दरोगा महेश त्यागी नीरज गॉड अशोक जमादार सूरज जमादार बबलू जमादार आज को लेकर नगर के गली मोहल्लों में कल सुबह ही निकले इस दौरान सीएमओ द्वारा चंद्रशेखर आजाद रोड बनिया पाड़ा सदर बाजार 5 बीघा पुराना जोरा सहित अन्य गली मोहल्लों में सफाई कामगारों द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था को देखकर उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि नाले नालियों की सफाई प्रतिदिन करें 9:00 बजे के बाद कचरे के ढेर नहीं दिखे जहां जहां गंदगी दिखे उसे भी तत्काल सफाई करें इसी प्रकार दोपहर में भी विशेष सफाई अभियान के दौरान नाले नालियों की सफाई करें दोनों टाइम नियमित रूप से झाड़ू लगाएं जैसी आज निर्देश भी सफाई कामगारों को दिए गौरतलब है कि जिले की कलेक्टर द्वारा सभी नगरी निकाय सीएमओ को साफ सफाई के लिए सख्त निर्देश देते हुए प्रतिदिन सफाई की मॉनिटरिंग करने की बात कही है साथ ही जहां-जहां साफ सफाई अभियान चल रहा है वहां के प्रतिदिन फोटो भी उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कलेक्टर द्वारा सभी निकाय सीएमओ को दिए जाने के बाद जिले भर में सभी जगह प्रात: 6:00 से 9:00 के बीच साफ सफाई अभियान के तहत सीएमओ एवं एसआई दरोगा को फील्ड में देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़े :500 ट्रेन, के साथ 10000 रेलवे स्टेशन तक हो सकता है गायब : इंडियन रेलवेज
इसे भी पढ़े :अपनी खाकी वर्दी का सम्मान हमेशा बनाए रखें: पीएम मोदी