रांची : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. CMO में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है. बता दें कि बीते दिन ही सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन का ड्राइवर सहित कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसके बाद सीएमओ में एहतियातन सभी लोगों की जांच कराई गयी. जिसमें 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिल रही है.