कोहराम लाइव डेस्क : Apple अपने स्पेशल इवेंट का ऐलान कर दिया है, जो कि 13 अक्टूबर को होगा। इवेंट रात 10:30 बजे से शुरू होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी अपनी नेक्स्ट जेनरेशन iPhone 12 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। ऐपल ने अपने इनवाइट में Hi Speed लिखा है। इसमें Apple का लोगो अलग-अलग शेड्स में हैं, जिसमें ऑरेंज को हाईलाईट किया गया है।
iPhone 12 सीरीज में चार नए आईफोन लॉन्च किए जाएंगे
इवेंट में कौन से प्रोडक्ट लॉन्च होंगे इस बात कि कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इवेंट में iPhone 12 सीरीज के अलावा ओवर इयर हेडफोन समेत कई तरह की डिवाइस लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 12 सीरीज में चार नए आईफोन लॉन्च किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि सीरीज में कंपनी का सबसे छोटा आईफोन 5.4 इंच डिस्प्ले वाला होगा, जिसे ऐपल ने आईफोन 12 मिनी नाम दिया है।
5G कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी
चारों आईफोन की बात करें तो 6.7 इंच वाले मॉडल को आईफोन 12 प्रो मैक्स और दो 6.1 इंच को मॉडल्स को आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो नाम दिया गया है। इसमें 5.4 इंच वाले आईफोन की तरह 6.1 इंच वाले डिवाइस में भी 5G कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाएगी, और इसके रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। iPhone12, iPhone 12 Max, iPhone 12 प्रो और iPhone 12 प्रो मैक्स इन सभी स्मार्टफोनस में 12 मेगापिक्सल सेंसर के साथ सभी मॉडलों को 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : डिजिटल प्लेटफॉर्म, ऐप स्टोर के लिए भी निरपेक्षता जरूरी : शर्मा