केरल : भारी बारिश की वजह से केरल में हहाकार मचा हुआ है। लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य के कई जिले में पुल टूट गये, कई मकानें जमींदोज हो गई। सड़कों पर पानी ही पानी। भारी बारिश की वजह से राज्य में 21 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। दक्षिण और सेंट्रल केरल बारिश की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित है। कोट्टायम और इडुक्की में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कोट्टायम जिले में 13 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं इडुक्की जिले से आठ शव बरामद किये गये। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति को गंभीर बताया है।
इसे भी पढ़ें :विसर्जन जुलूस में घुसी बेकाबू कार, 4 लोगों की मौत, भीड़ ने कार को फूंका, देखें Exclusive Video
इसे भी पढ़ें :मशेवियों को बचाने में हो गया हादसा, 7 महिलाओं समेत 11 ने मौके पर तोड़ा दम
भारी बारिश के बाद राज्य के मीनाचल और मनीमाला नदियां उफान पर है। जलस्तर 40 फीट से ज्यादा बढ़ गया है। कई जिलों में बांध पूरी क्षमता के करीब पहुंच गए हैं। राज्य के पहाड़ी इलाकों में कई छोटे कस्बे और गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। सेना, एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ रविवार सुबह कूटिकल और कोक्कयार पंचायतों में बचाव अभियान शुरू किया। यहां से एक दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपाता स्थिति से निपटने के लिए दो हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया है।