नई दिल्ली: स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई लॉन्च कर दिया है। इसके 5G मॉडल की कीमत 699 अमेरिकी डॉलर (करीब 51,400 रुपये) से शुरू है। ये फोन छह कलर ऑप्शन में आएगा। भारत में इस स्मार्टफोन के लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन भी कहा जा रहा है।
इसे भी पढे : गिरिडीह में तीन हजार रिश्वत लेते धराया कर्मचारी, एसीबी ने किया गिरफ्तार
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का डिजाइन गैलेक्सी एस-20 और गैलेक्सी नोट-20 सीरीज के जैसा है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया गया है। कस्टमर्स को कई विकल्प उपलब्ध कराने के लिए इसे 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये स्मार्टफोन दो वर्जन 4G और 5G में उपलब्ध होगा।
इसे भी पढे : एनसीबी का शिकंजा, बॉलीवुड की नायिकाओं पर गिर सकती है गाज
फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ, 12 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 और 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ दिया गया है। एस20 एफई में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 लेंस के साथ है। ये डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम One UI 2.0 के साथ है। स्क्रीन के मामले में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास-3 दिया गया है।
इसे भी पढे : बोकारो के चास में मनरेगा से बने डोभा में डूबने से एक की मौत
स्मार्टफोन के 4G वर्जन में ऑक्टा-कोर Exynos 990 SoC प्रोसेसर है। वहीं, 5G वर्जन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है. दोनों वर्जन में 8GB तक की रैम है। स्मार्टफोन की स्टोरेज कैपेसिटी 256GB तक है। इसमें 5G, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC दिया गया है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। इसमें 4,500mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे भी पढे : जामताड़ा का डीआरडीए ऑफिस तीन दिनों के लिए सील, दो कर्मी कोरोना संक्रमित मिले