कोहराम लाइव डेस्क : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के मामले में नया मोड़ आया है, जो चौंकाने वाला है। एम्स के डॉक्टर और फोरेंसिक हेड डॉ सुधीर गुप्ता के दो दिन पहले लीक हुए ऑडियो टेप के जवाब में एक निजी चैनल ने डॉक्टर सुधीर गुप्ता के बीते 24 अगस्त के ऑडियो टेप को जारी किया है। इस टेप में डॉ गुप्ता यह कहते सुने जा रहे हैं कि सुशांत की जांच में कोई क्राइम सीन नजर ही नहीं आया है व सारे सुबूत मिटा दिये गये और इसकी जांच में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन दो दिन पूर्व डॉ गुप्ता के एक लीक हुए बयान में उन्होंने कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या की है। समाचार चैनल द्वारा साझा किए गए ऑडियो टेप में डॉ. गुप्ता को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि “सुशांत सिंह राजपूत की मौत 200% हत्या थी और गला घोंटने के कारण उनकी मृत्यु हुई थी।” इस टेप के जारी होने के बाद डॉ गुप्ता का बयान संदेह के घेरे में आ गया है।
स्वेता सिंह कीर्ति ने घटनाक्रम पर दी प्रतिक्रिया
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है और सवाल उठाया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है: “इस तरह के यू-टर्न को समझाया जाना चाहिए! WHY ?? #SushantConspasionExposed #SushantAIIMSTape”
डॉ गुप्ता के बयान भ्रम पैदा कर रहे
तीन अक्टूबर को एम्स के डॉक्टरों के एक पैनल, जिन्हें सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुनर्मूल्यांकन किया गया था। एम्स के डॉ सुधीर गुप्ता ने हत्या के सिद्धांत को खारिज कर दिया और एक नई रिपोर्ट प्रस्तुत की। एम्स की रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला गया कि अभिनेता की मृत्यु फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हुई है। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिपोर्ट को अनिर्णायक कहा है क्योंकि टीम तस्वीरों पर निर्भर थी। एम्स की रिपोर्ट निर्णायक नहीं है और सीबीआई अपनी चार्जशीट में अभी भी सुशांत की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर सकती है।
इसे भी पढे : जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित, चिराग फलोर ने किया टॉप
इसे भी पढे : कापासारा कोलियरी में ठप कराया काम, डुगडुगी बजाकर चेतावनी दी