नई दिल्ली : पोको बहुत जल्द नया मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में लाने जा रहा है। हाल ही के लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन का नाम पोको एक्स3 हो सकता है।अब सामने आया है कि कंपनी पोको एक्स3 से 8 सितंबर को पर्दा उठा सकती है।रिपोर्ट की मानें पोको एक्स3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको एक्स2 की तरह ही इस डिवाइस में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 120एचजेड रिफ्रेश रेट सपॉर्ट करेगा और इसमें 240एचजेड की टच लेटेंसी मिलेगी।
पोको एक्स3 में कंपनी 5,160एमएएच की बैटरी देगी,जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकती है।फोन में 64 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। कुछ दिन पहले लीक्स में फोन का बैक डिजाइन दिखा था। वर्टिकल पोको ब्रैंडिंग के अलावा इसमें स्यूडो-सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला था।64 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 686 सेंसर के साथ पोको एक्स2 भी बेहतरीन कैमरा आउटपुट देता है। इसके अलावा एक बड़ा अपग्रेड 120एचजेडएमलोयड डिस्प्ले के तौर पर मिल सकता है।
इसे भी पढ़े : एक्सएल 6 एमपीवी की 25 हजार से ज्यादा की बिक्री
इसे भी पढ़े : होटल नहीं किराए के घर में रह रहे जोकोविच, दो सप्ताह का किराया 29…
इसे भी पढ़े : बड़े बांधों और जलाशयों की स्थिति पर नजर रखें: श्री चौहान