spot_img
Tuesday, June 6, 2023
spot_img
6 June 2023
spot_img
spot_img

Related articles

spot_img
spot_img

पुरानी कार कंपनी के मालिक ने एक दिन में कमाए 51,471 करोड़

spot_img
spot_img

नई दिल्‍ली: पुरानी कारें बेचने वाली कंपनी कारवां के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अरनेस्‍ट गार्सिया-2 ने एक दिन में 51,471 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर सनसनी मचा दी है। इससे उनकी कुल संपत्ति 1,58,825 करोड़ रुपये से अधिक  हो गई है। दरअसल, उनकी कंपनी के शेयर में मंगलवार को 32 फीसदी का तगड़ा उछाल आया और कारवां कंपनी को एक दिन में 7 अरब डॉलर की कमाई हुई। इससे अरनेस्‍ट गार्सिया-2 और उनके बेटे अरनेस्‍ट गार्सिया-3 अमेरिका के सबसे अमीर व्‍यक्ति बन गए हैं। बता दें कि अरनेस्‍ट गार्सिया-2 के पिता न्‍यू मैक्सिको में शराब की दुकान चलाते थे।

कार भाड़े पर देने वाली कंपनी खरीदकर बनाई कारवां

कारवां ऑनलाइन पुरानी कारें बेचती है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक इन दोनों पिता-पुत्र की संपत्ति 1,58,825 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। बता दें कि अरनेस्ट गार्सिया-2 के पिता अरनेस्ट गार्सिया-1 न्यू मैक्सिको सिटी में शराब की दुकान चलाते थे। अरनेस्ट गार्सिया-2 का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इसलिए उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। हालांकि, बाद में उन्होंने एरिजोना यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने 1991 में कार रेंट पर देने वाली दिवालिया हो चुकी अग्ली डकलिंग को खरीदकर पुरानी कार बेचने वाली कंपनी में तब्दील कर दिया।

इसे भी पढे : जामताड़ा का डीआरडीए ऑफिस तीन दिनों के लिए सील, दो कर्मी कोरोना संक्रमित मिले

कारवां को 1996 में नासडैक में कराया सूचीबद्ध

‘कारवां’ ने ऐसे लोगों को कार बेचना और फाइनेंस करना शुरू कर दिया, जिन्हें खराब क्रेडिट स्कोर के कारण कोई बैंक कार लोन नहीं देता था। कारोबार ने जब तेजी पकड़ी तो 1996 में उन्होंने अपनी कंपनी की लिस्टिंग नासडैक करा दी। इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बदलकर कारवां कर दिया और 2017 में इसे पब्लिक कर दिया। कोरोना वायरस के कारण अधिकतर अमेरिकी लोग ऑनलाइन यूज्ड कार खरीद रहे हैं।

कंपनी की कमाई 28,676 करोड़ रुपये तक पहुंची
अरनेस्ट गार्सिया-3 कारवां के सीईओ हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक पिता की संपत्ति 15 बिलियन डॉलर और बेटे की संपत्ति 6.21 बिलियन डॉलर है।’कारवां’ की कमाई 2019 में दोगुनी होकर 28,676 करोड़ रुपये (3.9 बिलियन डॉलर) तक पहुंच गई थी। इस दौरान ‘कारवां’ ने दो लाख पुरानी कारें बेचीं. कंपनी का लक्ष्य हर साल 20 लाख पुरानी कारें बेचना है। कारवां की बाजार पूंजी 2,66,179 करोड़ रुपये (36.2 बिलियन डॉलर) है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ) में मंगलवार को कंपनी के शेयर में 32 फीसदी उछाल आया।

इसे भी पढे : बोकारो के चास में मनरेगा से बने डोभा में डूबने से एक की मौत

- Advertisement -
spot_img
spot_img

Published On :

spot_img

Recent articles

spot_img

Don't Miss

spot_img
spot_img
spot_img